राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

भोपालगढ़ में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उपखंड कार्यालय में 51 विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने लोगों को पेड़-पौधे लगाने की अपील की है.

Bhopalgarh news, Plantation, Environment protection
भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में पौधारोपण

By

Published : Aug 1, 2020, 1:00 PM IST

भोपालगढ़ ( जोधपुर).लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी और उप जिला मजिस्ट्रेट सुखाराम पिडेंल की मौजूदगी में 51 विभिन्न प्रकार के अलग-अलग जगह पर छायादार और फलदार पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को कहा कि पेड़-पौधे ही धरती के असली श्रंगार होते हैं.

यह भी पढ़ें-बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपने बेटे-बेटियों की तरह दो पेड़-पौधे लगाकर उसे देखरेख का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए. इस दौरान नीम, खारी बादाम, खेजड़ी, सफेदा, गुलमोहर, शीशम, गुलाब का फूल सहित अन्य कई वृक्ष लगाए गए है. पुलिस वृताधिकारी धर्मेंद्र डुकीया ने कहा कि बारिश के मौसम में पेड़ पौधे बहुत ही जल्दी पनपते हैं, इसलिए अभी वर्तमान बारिश के मौसम को देखते हुए हर व्यक्ति पौधरोपण अभियान में सहयोग करें ताकि धरती हरी भरी हो सके.

यह भी पढ़ें-तीन काफिलों में जैसलमेर पहुंचे विधायक, हरीश चौधरी, अविनाश पांडे और सीएम गहलोत ने किया नेतृत्व

इस दौरान तहसीलदार नवलराम मीणा ने कहा कि पौधारोपण को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकी पर्यावरण संरक्षण की रक्षा हो और अपने आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहे, यह पहल हम सबको करनी चाहिए, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण कार्य को महत्व दें. इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक उद्यान रफीक अहमद कुरैशी, सहायक कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़, उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details