राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, वनस्पति संरक्षण अधिकारी 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जोधपुर एसीबी की टीम ने फलोदी में वनस्पति संरक्षण अधिकारी पवन कुमार राजपूत को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से टिड्डी नियंत्रण में लगाई गई गाड़ी के बकाया भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था.

jodhpur acb action,  bribe case in jodhpur
जोधपुर एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Nov 1, 2020, 4:45 PM IST

फलोदी (जोधपुर).जोधपुर एसीबी ने वनस्पति संरक्षण अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी टिड्डी नियंत्रण के काम में परिवादी की तरफ से लगाई गई गाड़ी के डीजल के पैसे भुगतान करने के एवज में 27 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसके बाद एसीबी ने चैतन्य होटल से वनस्पति संरक्षण अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

जोधपुर एसीबी ने वनस्पति संरक्षण अधिकारी होटल में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

क्या है पूरा मामला...

टिड्डी नियंत्रण के लिए परिवादी के भाई ने अपनी कैंपर गाड़ी को 17 जून को राज्य सरकार की तरफ से टिड्डी नियंत्रण के लिए रसायन छिड़काव के लिए लगाई थी. गाड़ी 17 जून से 30 सितंबर तक रसायन छिड़काव के काम में लगी रही. सरकार की तरफ से रसायन छिड़काव का काम करने वाली गाड़ियों को प्रतिदिन के हिसाब से 1100 रुपए और डीजल के पैसे देने की प्रावधान है.

पढ़ें:ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला

जब परिवादी ने अपने बकाया भुगतान के लिए अर्जी लगाई तो वनस्पति संरक्षण अधिकारीपवन कुमार ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी से की. एसीबी ने सत्यापन में शिकायत को सही पाया. 1 नवंबर को फलोदी के चैतन्य पैलेस के कमरा नंबर 4 में पवन कुमार राजपूत ने परिवादी को 27 हजार रुपए रिश्वत के लेकर आने को कहा. जैसे ही परिवादी ने 27 हजार रुपए आरोपी अधिकारी को दिए उसने 25 हजार तो ड्रेसिंग टेबल की ऊपरी दराज में रख दिए और 2 हजार रुपए वापस परिवादी को दे दिए. जिसके बाद घात लगाए बैठी जोधपुर एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details