जोधपुर:प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर दौरे के दौरान पूरी रौ में नजर आए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दावों पर सवाल खड़े किए तो अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त भी दिखे. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री को विश्वास है कि 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी.
गहलोत के गढ़ जोधपुर में बेनीवाल, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- मैं मरा नहीं हूं...जिंदा हूं
भाजपा से पूछे कई सवाल? : पायलट ने सवाल किया- किस बात का आशीर्वाद- जनता को महंगाई की मार, पेट्रोल के बढ़ते दाम, कोरोना के हालात पैदा करने के लिए? सचिन पायलट मंगलवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से जनता के हित के मुद्दों को साधने में विफल रही है.
भ्रमित कर रही भाजपा:भाजपा के नेता एक दूसरे को छोटा बड़ा साबित करने में लगे है. जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह की यात्राएं निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस का रुख बिल्कुल साफ है हम किसानों के साथ खड़े हैं.
जोड़ तोड़ में जुटी है भाजपा: पायलट ने कहा कि बड़े छोटे की होड़ में जुटी हुई पार्टी है भाजपा. जो पोस्टर वॉर में फंसी हुई है. उसकी लोकप्रियता का ग्राफ लगातर नीचे जा रहा है. यह शर्मनाक बात है कि जिस सरकार को जनता ने चुनकर भेजा वह उनकी बात नहीं सुन रही है. 9 महीने से किसान सड़कों पर बैठे हैं केंद्र सरकार की परवाह नहीं है.
जातिगत जनगणना पर ''व्यक्तिगत राय'', किया समर्थन: जातीय जनगणना को लेकर अब तक कांग्रेस चुप है. लेकिन इस मसले पर जब पायलट की राय मांगी गई तो उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय तुरंत जाहिर की. जिससे स्पष्ट होता है कि वो विपक्षी पार्टियों की मांग का समर्थन करते हैं.उन्होंने कहा- ये मेरा व्यक्तिगत मानना है कि सही और सटीक आंकड़ों से समाज के अंतिम व्यक्ति की आवश्यकता के अनुसार उसे लाभ पहुंचाया जा सकता है.
अगर देश में सही आंकड़ों के आधार पर कानून बनता है तो उससे हर गरीब व्यक्ति की मदद की जा सकती है. सही आंकड़ों से वंचितों को लक्ष्य बनाकर लाभ पहुंचाया जा सकता है. इस दिशा में सब को एक साथ मिलकर बढ़ना चाहिए.
गौरतलब है कि सचिन पायलट मंगलवार को जोधपुर आए थे यहां से वे गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बालोतरा गए थे.