भोपालगढ़ (जोधपुर). चीन में कोरोना वायरस के चलते फैले संक्रमित रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश भर में जारी किए गए अलर्ट के चलते भोपालगढ़ ब्लॉक चिकित्सा प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
कोरेना वायरस को लेकर सभी अस्पतालों में चिकित्सक-कार्मिक हुए सतर्क जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलवंत मण्डा के आदेशानुसार भोपालगढ़ ब्लॉक के अस्पतालों को संबंधित गाइडलाइन भेजकर पालना करने के निर्देश दिए गए है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी भोपालगढ़ बीसीएमएचओं डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सभी अस्पतालों को आवश्यक स्क्रीनिंग की जानकारी दे दी गई है. जिससे संदिग्ध लक्षणों की पहचान की जा सके.
बता दें कि जिला का संभाग संक्रमित रोगों के लिए बेहद संवेदनशील है. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि यहां पर्यटकों की आवाजाही के साथ-साथ व्यापारिक कार्य के लिए भी लोग देश के अन्यं हिस्सों के अलावा विदेश जाते रहते है. इससे पहले बीते एक दशक में पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमित रोग का सबसे ज्यादा कहर भी जोधपुर में बरपा है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज SMS अस्पताल में भर्ती, पुणे लैब में भेजे गए सैंपल
इसके अलावा गत वर्ष कांगो फीवर के मरीज भी सामने आए थे. ऐसे में कोरेनों वायरस को लेकर विभाग समय रहते सक्रिय हो गया है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने क्षेत्र के सभी सीएचसी, पीएचसी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए क्षेत्र में समुचित रूप से कोरेनो वायरस की निगरानी रखने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.