फलोदी (जोधपुर).फलोदीपुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस की एक अवैध बंदूक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियाराें के धरपकड़ अभियान के तहत दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी और पारस साेनी वृताधिकारी फलोदी को निर्देशित किया गया था.
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी फलाेदी ने सुरेश चाैधरी थानाधिकारी फलोदी की टीम गठित कर अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये. जिस पर थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने एसआई गिरधारी राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. थानाधिकारी की ओर से गठित टीम ने गश्त के दौरान खुदाबख्श उर्फ खुदरूश पुत्र मोहम्मद निमाज निवासी मोहरा हाल बरकत काॅलानी फलोदी को गिरफ्तार किया.