फलोदी (जोधपुर).फलोदी पुलिस ने मगंलवार देर रात एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में हाऊसिंग बोर्ड स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश दी गई. इस दौरान एक महिला सहित 4 जनों को गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एडीशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से सेक्स रैकेट के संबंध में पुलिस को सूचना मिल रही थी. बताया गया था कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट का चलाया जा रहा है. मंगलवार देर रात एडिशनल एसपी व डीवाईएसपी पारस सोनी, थानाधिकारी राकेश ख्यालिया मय टीम ने इस मकान में दबिश दी. इसमें एक महिला, उसका पति व दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.