राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dispute Over Encroachment: अतिक्रमण हटाने आए निगम के दस्ते पर डाला पेट्रोल, बूथ मालिक ने की आत्मदाह की कोशिश

जोधपुर में अतिक्रमण हटाने आए निगम के दस्ते और बूथ मालिक के बीच विवाद हो गया. इसके बाद बूथ मालिक वहां पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा, लेकिन इस बीच छीना झपटी में पेट्रोल की कुछ बूंदे निगम कर्मियों (Dispute over encroachment in Jodhpur) पर आ गिरी.

Dispute Over Encroachment
Dispute Over Encroachment

By

Published : Feb 27, 2023, 4:41 PM IST

अतिक्रमण हटाने पर विवाद

जोधपुर. जालोरी गेट के अंदर स्थित बडलेश्वर महादेव मंदिर के पास सरस दूध के एक बूथ को हटाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बूथ मालिक आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल लेकर आ गया. आनन-फानन में नगर निगम की जेसीबी पर पेट्रोल डाला गया. आपाधापी में निगम के अधिकारी पर भी पेट्रोल गिर गया. इसको लेकर बवाल हो गया, मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता भी पहुंचा. वहीं, बूथ मालिक के समर्थन में भी लोग एकत्रित हो गए.

निगम के अतिक्रमण निरीक्षक रवि बारसा ने बताया कि इस सरस बूथ को हटाने के लिए आदेश हो चुके हैं. आदेश के विरुद्ध मालिक कोर्ट में भी गया, जहां वह हार गया. हाल ही में इसके फिर आदेश हुए, जिसके तहत सोमवार को कार्रवाई करने के लिए हम यहां पहुंचे थे. लेकिन हमारे पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया. वहीं, पार्लर चलाने वाले अशोक भाटी ने कहा कि मैं 25 साल से यह पार्लर चला रहा हूं, मुझे जानबूझकर हटाया जा रहा है. निगम किसी और को यह जमीन देना चाहता है, जबकि मेरा परिवार इसी काम से चलता हैं, मेरी चार बेटियां भी हैं.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़का, शांति भंग के आरोप में दोनों गिरफ्तार

कार्रवाई के विरोध में उतरे लोगः जिस जगह पर नगर निगम अतिक्रमण बताकर कार्रवाई कर रहा है वहां के लोग सरस पार्लर चलाने वाले अशोक भाटी के समर्थन में हैं. उनका कहना है कि नगर निगम गलत कार्रवाई कर रहा है. भाजपा नेता राजेंद्र बोराणा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस से साफ शब्दों में कहा कि आप जो गलत कार्रवाई में सहयोग करेंगे सब को परेशानी होगी बाद में, उन्होंने पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ से बात की. फिलहाल मौके पर गतिरोध बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details