राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फ्यूल पर लगने वाले VAT पड़ोसी राज्यों से ज्यादा, 10 अप्रैल को पेट्रोल पंपों की हड़ताल...संचालकों ने दी ये चेतावनी - जोधपुर की खबर

प्रदेश में फ्यूल पर लगने वाले वैट की अधिकता से प्रदेश के अंतराज्यीय सीमावर्ती पेट्रोल पंपों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसका असर हर पेट्रोल पंप पर पड़ रहा है. इसकी वजह से पेट्रोल पंप संचालक प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा दरों को मानते हैं.

petrol pumps will strike on 10th apri
संचालकों ने दी ये चेतावनी....

By

Published : Apr 1, 2021, 2:33 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने के कारण पेट्रोल पंप संचालक खासा परेशान हैं और बिक्री भी काफी हद तक प्रभावित हुई है. जिसकी वजह से पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भावों में 10 से 12 रुपये का अंतर आ रहा है. जिसके चलते सीमावर्ती इलाकों के निवासी दूसरे राज्य के नजदीकी पंप से ईंधन ले रहे हैं. इसके इसके अलावा वाहन चालक जो कि मुंबई से दिल्ली व पंजाब जाता है. वह गुजरात में तेल भरवाने के बाद सीधा पंजाब में तेल लेने लगा है.

संचालकों ने दी ये चेतावनी....

सैंकडों किलोमीटर के राजस्थान के राजमार्ग पर चलने के बावजूद वह यहां ईंधन नहीं भरवाता है. इसकी वजह यहां के भाव हैं. इसके विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम डिलर्स एसोसिएशन की गत दिनों जयपुर में हुई बैठक में सभी ने एक मत से निर्णय लिया है कि 10 अप्रैल को सभी पंप संचालक हड़ताल पर रहेंगे. अगर सरकार ने इसके बावजूद वैट कम करने पर निर्णय नहीं लिया तो 25 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे.

पढ़ें :धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, NH-123 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, गोली लगने से आरएसी का जवान घायल

जोधपुर पेट्रोलियम डिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह रूदिया का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल पर 36 व डीजल पर 26 फीसदी वैट लग रहा है, जो पड़ोसी राज्यों गुजरात, हरियाण व पंजाब, एमपी से सर्वाधिक है. इसकी सीधी मार पंप संचालकों पर पड़ रही है. प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के पंपों पर बिक्री पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं. कई पंप बंद करने की नौबत आ गई है, लेकिन इसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details