जोधपुर. शहर में कब्रिस्तानों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले दस सालों से केवल कागजी कार्रवाई के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी की खंडपीठ ने मोइनुदीन खान की याचिका पर सुनवाई की और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है.
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित ने याचिका में बताया कि जोधपुर शहर में कब्रिस्तानों की भूमि से मकान, दुकान, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मजारों, मदरसों, दरगाहों और धर्मस्थलों को हटाया जाए. याचिका में यह भी मांग रखी गई कि वक्फ कमेटियों को भंग करते हुए कब्रिस्तान की भूमि का रखरखाव सरकार, जेडीए और नगर निगम के अधीन किया जाए. सरकारी कब्रिस्तानों को वक्फ बोर्ड से मुक्त किया जाए.