फलोदी (जोधपुर). जिले की भोजासर पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाप के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि मजिस्ट्रेट की ओर से जसदेव को पाबन्द किया गया.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 अप्रैल को पुलिस थाना भोजासर थानाधिकारी डाॅ. मनोहर बिश्नोई को वाट्सएप पर सूचना मिली कि जसदेव सोनी निवासी चाडी नामक फेसबुक प्रोफाइल वाले व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वाॅल पर एक पोस्ट अपडेट की है. जिसमें लिखा है कि ’’आऊ में मिले दो पॉजिटिव कोरोना’’.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार आऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ से डाक्टर्स, नर्सेज व कस्बा आऊ में ड्यूटी पर लगे पुलिस स्टाफ बीट से जानकारी ली. जिस पर फेसबुक पर पोस्ट की गई उक्त सूचना झूठी व भ्रामक निकली. इसके बाद भोजासर पुलिस ने फेसबुक यूजर व वायरल पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसपर पता चला की वायरल पोस्ट जसदेव सोनी निवासी चाडी द्वारा अपनी फेसबुक वाॅल से अपडेट की गई थी.