जोधपुर.मेहरानगढ़ दुर्ग की जनाना ड्योढी में शनिवार रात ग्रैमी पुरस्कार विजेता पं. विश्व मोहन भट्ट ने सूफी फेस्टिवल में अपना परफॉर्मेंस दिया. विश्व मोहन भट्ट ने जब अपनी मोहन वीणा के तार छेड़े तो वहां मौजूद देशी विदेशी सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में पंडित भट्ट के साथ सलील भट्ट ने मोहन वीणा और इलेक्ट्रिक गिटार पर जस्टिन एडम्स की जुगलबंदी ने देर रात तक लोगों को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.
यह मौका था मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से आयोजित सेक्रेड स्पिरिट सूफी फेस्टिवल 2023 का. जिसमें शनिवार रात को पंडित विश्व मोहन भट्ट और जस्टिन ऑस्टिन की जुगलबंदी के साथ-साथ स्टेज पर मांगणियार गायक पद्मश्री अनवर खान और गाजी खान बरना ने अपने सुर लगाए तो माहौल पूरा सूफियाना हो गया. मोहन वीणा और गिटार के सामंजस्य के साथ लंगा कलाकारों की गूंजती खड़ताल के साथ जब मारवाड़ी में धूंसो बाजे सा महाराज गजसिंह को.... और लोक देवता बाबा रामदेव का रुणिचे रा धणिया गायन किया तो तालियां गूंजने लगी.