लूणी (जोधपुर).जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. शहर में कई कॉलोनियां ऐसी भी है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी लगा रहता है. इसी में एक कॉलोनी बासनी द्वितीय फेज स्थित श्रमिक कॉलोनी है, जहां औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले मजदूरों की संख्या 20 हजार के पार है.
ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना और लॉकडाउन की पालना करवाने की कड़ी चुनौती थी. इसी कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान बार-बार लोगों से समझाइश की गई. साथ ही पुलिस मित्रों की सहायता से लोगों के घर-घर जाकर इसकी पालना करने को लेकर समझाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, इस कॉलोनी के लिए सबसे सुखद बात यह रही कि इस कॉलोनी में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.