जोधपुर. राज्य विधानसभा में फेस के लिए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड मुख्यालय के अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिए जाने से फलोदी के वाशिंदे बहुत खुश हैं. लोगों का कहना है कि बरसों से फलोदी को जिला बनाने की मांग चल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला अस्पताल घोषित कर इस मांग को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं लोगों का कहना है, कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में फलोदी को जिला भी बनाया जाएगा.
बजट में फलोदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद फलोदी कस्बे के लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और फलोदी से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले महेश व्यास का स्वागत किया. महेश व्यास ने कहा, कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार इस कार्यकाल में फलोदी को जिला बनाने की घोषणा के जरूर करेगी.