भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके कारण आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रोजमर्रा में काम आने वाली सब्जी जैसे प्याज, अदरक, धनिया, लहसुन के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं.
भोपालगढ़ में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम एक तरफ लगातार बढ़ रही सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है. तो वहीं सर्दी के मौसम में सब्जियों के बढ़ रहे दामों ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. ज्यादातर सब्जियां महंगी है और आने वाले समय में उनके दाम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
भोपालगढ़ सब्जी मंडी में इस समय भोपालगढ़ और आस-पास के क्षेत्र में पैदा होने वाली सब्जियां बिकने के लिए आ रही हैं. ऐसे में सब्जियों के दाम कम होने चाहिए, लेकिन सब्जी की डिमांड ज्यादा है इसलिए लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.
रविवार को ये रहा मंडी का भाव
भोपालगढ़ मंडी में धनिया 60 रुपए किलो, अदरक 100 रुपए किलो, मोटी मिर्च 70 रुपए किलो, लहसुन 200 रुपए किलो, नींबू 60 रुपए किलो, टमाटर 50 रुपए किलो, खीरा 50 रुपए किलो, गाजर 20 रुपए किलो, मटर 50 रुपए किलो, मिर्च 60 रुपए किलो, पालक 30 रुपए किलो, भिंडी 80 रुपए किलो, मिर्च 40 रुपए किलो, नए आलू 30 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहे हैं.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: देसी गुड़ का हब बना देवरी, यहां की मिठास दूर-दूर तक, बस सरकारी मदद की दरकरार
मंडी के दुकानदारों ने बताया कि ज्यादातर सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. जबकि कुछ सब्जियां सस्ती भी बिक रही हैं. लेकिन, रोजमर्रा में काम आने वाली चीजें जैसे प्याज, अदरक, धनिया, लहसुन के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी के बजट में रसोई का खर्च बढ़ गया है. इसका भार सीधा आम आदमी पर पड़ा है.