जोधपुर.दिवाली के साथ अब होली पर भी सोना-चांदी खरीदने का ट्रेंड शुरू हो गया है. इसी को देखते हुए जोधपुर के ज्वेलर दीपक सोनी ने 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक की चांदी की बाल्टी और पिचकारी का पूरा सेट बनाया है. कुछ लोग इसे निवेश के रूप में तो कुछ शौक के तौर पर खरीद रहे हैं.
निवेश और शौक दोनों पूरे :ज्वेलरदीपक बताते हैं कि हम हर त्योहार पर कुछ नया करते हैं. इस बार हमने होली के लिए नए आइटम बनाए हैं, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी है. दीपक का कहना है कि चांदी से बने आइटम पूरी तरह से शुद्ध हैं. जोधपुर में त्योहार पर खरीदारी करने का प्रचलन पुराना है. पहले दीपावली, आखातीज और अन्य त्योहार पर लोग खरीदारी करते थे, लेकिन अब होली पर भी उपहार देने का चलन शुरू हुआ है. वर्तमान में दस ग्राम चांदी 700 रुपए की आती है. ऐसे में चांदी से बने पिचकारी, बाल्टी और गुलाल के लिए कटोरी और थाली का पूरा सेट उपहार में देने के लिए लोग खरीद रहे हैं. जबकि पहले सिर्फ चांदी का सिक्का ही ऑप्शन था.