जोधपुर. जिले के बालेसर उपखण्ड की गांव मोड़सिंह नगर के सैकड़ों ग्रामीण दर्जनों गाड़ियों में भरकर पूर्व सरपंच पदमसिंह देवातु के निर्देशन में बालेसर तहसील कार्यालय में पहुचें.
जोधपुरः मोड़सिंह नगर को पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन, सौंपा ज्ञापन - demand for Gram Panchayat Vil
जोधपुर जिले के बालेसर उपखण्ड की मोड़सिंह नगर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग का लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने बालेसर तहसील एंव उपखण्ड कार्यालय में प्रर्दशन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
Demonstrated to demand for making panchayat, Balesar Subdivision ,बालेसर उपखण्ड
पढ़ेंःजोधपुर: एक ही रात में देवगढ़ के दो घरों में चोरी, लाखों के जेवरात पर हाथ साफ
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़ एंव तहसीलदार मनोहर सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया की मोड़सिंह नगर की जनसंख्या के नियमों अनुसार सरकारी भूमी पर कार्यालय बनने के लिए पर्याप्त जमीन है. इसलिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मोड़सिंह को नयी ग्राम पचांयत बनाने की मांग की. इससे ग्राम पचांयत के लोगो को फायदा मिल सके. वहीं ग्रामीणों ने उपखंड एंव तहसील कार्यालय में प्रर्दशन किया.