भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में हाल ही में पेश हुए बजट से खुश होकर पीपाड़ शहर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया. पीपाड़ शहर के ग्रामीण शहर में जिला परिवहन कार्यालय और जिला अस्पताल की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताने बड़ी संख्या में सर्किट हाउस पहुंचे.
जैसे ही लोग ढोल थाली की थाप और पैरों में बंधी घुंगुरुओं की झंकार के साथ नृत्य करते हुए सर्किट हाउस पहुंचे, तो वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित होकर उन्हें देखने लगे. बता दें कि, पीपाड़ की घुघरा गेर पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीपाड़ दूसरा घर के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में पीपाड़ के लिए जिला परिवहन कार्यालय और जिला अस्पताल की घोषणा होने पर ग्रामीण खुश नजर आए.