जोधपुर.शहर में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. सभी प्रत्याशी प्रचार में अपनी जान झोंक रहे हैं. लेकिन इस बीच जनता भी अपने मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने लगी है. इसका उदाहरण गुरुवार को शहर के भीतरी इलाके में देखने को मिला. जहां वार्ड संख्या 53, 54 और 55 के लोगों ने घोषणा कर दी कि, वो इस बार किसी भी पार्टी को वोट ना देकर नोटा का विकल्प चुनेंगे.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से यहां कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीत रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद आधारभूत सुविधाएं भी विकसित नहीं हो पाई हैं. सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर लाइनें खुली रहती हैं और बिजली के तारों का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने एक राय होकर अपने इलाके में नोटा को वोट देने के बैनर भी लगा दिए हैं.