राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में सोशल मीडिया बनी सहारा, किडनी मरीज के ऑपरेशन के लिए जुटाए 21 हजार रुपए - राजस्थान न्यूज

भोपालगढ़ में एक किडनी के मरीज की लोगों ने आर्थिक मदद की है. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से रुपए जुटाए और मरीज को सौंपे. जिससे ऑपरेशन के लिए उसकी आर्थिक मदद हो सके.

rajasthan news  भोपालगढ़ न्यूज
किडनी मरीज की मदद के लिए आगे आए लोग

By

Published : Jul 13, 2020, 6:03 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).विधानसभा क्षेत्र के रामनगर के निवासी नरपत के दोनों किडनी खराब हो गई हैं. नरपत की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में वह ऑपरेशन का खर्च वहन नहीं कर सकता. जिसके बाद सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से लोगों ने 21 हजार रुपए जुटाकर उसकी आर्थिक मदद की.

गौरतलब है कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सालवा कला ग्राम पंचायत के रामनगर गांव निवासी नरपतराम (29) ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. घर चलाने के लिए वह किराए की टैक्सी चलाता था, लेकिन करीब पांच महीने पूर्व सांस की तकलीफ होने लगी.

जिसके बाद उसने एम्स में चिकित्सक को दिखाया तो सामने आया कि उनकी दोनों किडनियां खराब है. जिसके बाद वह दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रहा. उसके बाद चिकित्सक ने सप्ताह में दो बार डायलिसिस करवाने या एक किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें.जोधपुरः यातायात नियमों के तहत लोगों को किया जागरूक...अब नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

वहीं नरपता का भाई किडनी देने को तैयार है, लेकिन ऑपरेशन का खर्च दोनों भाई नहीं उठा सकते. ऐसे में परिवार को किडनी ट्रांसप्लांट करवाने में उनकी मदद की आवश्यकता थी. जिसके बाद सोशल मीडिया के एक ग्रुप के माध्यम से लोगों ने इस जरूरतमंद की 21 हजार रुपए से आर्थिक मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details