भोपालगढ़ (जोधपुर).विधानसभा क्षेत्र के रामनगर के निवासी नरपत के दोनों किडनी खराब हो गई हैं. नरपत की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में वह ऑपरेशन का खर्च वहन नहीं कर सकता. जिसके बाद सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से लोगों ने 21 हजार रुपए जुटाकर उसकी आर्थिक मदद की.
गौरतलब है कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सालवा कला ग्राम पंचायत के रामनगर गांव निवासी नरपतराम (29) ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. घर चलाने के लिए वह किराए की टैक्सी चलाता था, लेकिन करीब पांच महीने पूर्व सांस की तकलीफ होने लगी.
जिसके बाद उसने एम्स में चिकित्सक को दिखाया तो सामने आया कि उनकी दोनों किडनियां खराब है. जिसके बाद वह दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रहा. उसके बाद चिकित्सक ने सप्ताह में दो बार डायलिसिस करवाने या एक किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें.जोधपुरः यातायात नियमों के तहत लोगों को किया जागरूक...अब नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं नरपता का भाई किडनी देने को तैयार है, लेकिन ऑपरेशन का खर्च दोनों भाई नहीं उठा सकते. ऐसे में परिवार को किडनी ट्रांसप्लांट करवाने में उनकी मदद की आवश्यकता थी. जिसके बाद सोशल मीडिया के एक ग्रुप के माध्यम से लोगों ने इस जरूरतमंद की 21 हजार रुपए से आर्थिक मदद की.