जोधपुर.कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए 2 दिन की कृषि का असर जोधपुर शहर में नजर आ रहा है. सड़कें सूनी हैं, बाजार बंद है या यूं कहें कि जिंदगी बचाने की जद्दोजहद के तहत अब एक ही हथियार बच गया है, वह है लोगों को घरों में रोकना. सरकार प्रशासन को उम्मीद है कि इन 2 दिन के कर्फ्यू में कुछ तो करोना की रफ्तार पर लगाम लगेगा.
प्रदेश में कोरोना के रफ्तार इतनी बेकाबू हो चुकी है कि बीते 2 सप्ताह में जोधपुर के 54 परिवारों ने अपने घर के सदस्यों को खो दिया है. घर-घर, गली-गली, गांव-गांव कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान 6 हजार से ज्यादा एक्टिव केस शहर और जिले में मौजूद है. एम्स मथुरा दास माथुर अस्पताल महात्मा गांधी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती है. गंभीर मरीज ऑक्सीजन वेंटिलेटर के सहारे भी आ गए हैं.