जोधपुर. जिले में निर्जला एकादशी का त्यौहार श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सुबह से बैरी गंगा में स्नान करने के बाद पूजन कर रहे हैं. वहीं शहर में सामाजिक धार्मिक संगठनों की ओर से आने जाने वाले लोगों तथा राहगीरों को शीतल पेय पिलाया गया.
जोधपुर में निर्जला एकादशी के दिन लोगों ने किया दान पुण्य - धर्म
जोधपुर में निर्जला एकादशी का त्यौहार श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सुबह से बैरी गंगा में स्नान करने के बाद पूजन कर रहे हैं.
निर्जला एकादशी को भीम एकादशी भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण ने पांडव पुत्र भीम को इसी दिन व्रत रखने को कहा था. जिसके चलते इसे भीम एकादशी कहा जाता है. इस अवसर पर जरूरतमंद चीजें जैसे फल, भोजन वस्त्र, पाठ्य सामग्री, चप्पल और अन्य वस्तुओं का दान पुण्य करने पर पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और घर परिवार में सुख समृद्धि आती है.
निर्जला एकादशी के अवसर पर बृहस्पतिवार को जोधपुर में श्रद्धालु विशेष पूजा कर रहे हैं. वहीं सड़कों पर लोगों राहगीरों को नींबू पानी शरबत सहित शीतल पेय पिला रहे हैं. साथ ही मंदिरों में दान पुण्य किया जा रहा है.