जोधपुर. जिला कलेक्टर कार्यालय से करीब 15 किमी दूर कालीबैरी के पथरीले क्षेत्र पर बसे अंबेडकर नगर की कच्ची बस्तियों के बाशिंदों के इस लॉकडाउन में बहुत बुरे हाल है. इनको सूखा राशन नहीं मिलने से दिन में एक बार नगर निगम से 24 घंटे में एक बार आने वाले भोजन के पैकेट से ही काम चलाना पड़ता है.
बता दें, कि अंबेडकर नगर के दूरस्थ पूरी तरह से पत्थरों को जमाकर बनाए गए इन मकानों में पक्की छत नहीं है. करीब 170 घरों की इस बस्ती के लोग आस-पास की खानों में ही काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया तो आमदनी भी रूक गई है. जो भी खाने पीने का सामान बचा था, वह भी खत्म हो गया है. तो अब यह पूरी तरह से सरकारी आपूर्ति पर ही निर्भर हो गए. ऐसा नहीं, कि बाशिंदों ने जिला प्रशासन से संपर्क नहीं किया. यहां के निवासी भजनलाल और लक्षमण बताते हैं, कि उन्होंने प्रार्थना पत्र भेजा था तो वहां से जवाब मिला कि राशन की आपूर्ति हो चुकी है.