जोधपुर.शहरी सरकार चुनने के लिए जोधपुरनगर निगम उत्तर में मतदान जारी है. दोपहर 12 बजे तक 28 फीसदी मतदान हो चुका है. इस नगर निगम चुनाव में 80 वार्ड़ों के 3.88 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.
अपना वोट डालने आ रहे मतदाताओं का कहना है कि, वो अपने वार्ड की समस्या और आधारभूत सुविधाओं को लेकर मतदान कर रहे हैं. इस बार खास तौर से पार्टी के बजया चेहरे के आधार पर प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं, जो उनके काम करवा सकें. नगर निगम के गत चुनाव में 63 फीसदी पोलिंग हुई थी. लेकिन प्रत्याशियों का मानना है कि इस बार कोरोना के चलते इसमें थोड़ी गिरावट आएगी. लेकिन महामारी के बावजूद मतदाता उत्साह से मतदान के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं.