राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, कोरोना से बचाव की अपील - कोरोना से बचाव की अपील

भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कस्बे स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई है.

Bhopalgarh news, Peace committee meeting, festivals
भोपालगढ़ में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 1, 2020, 11:47 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कस्बे स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. कस्बे के पुलिस थाना सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल मौजूद रहे. उन्होंने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया, तहसीलदार नवलराम मीणा, थानाधिकारी राजेंद्र खदाव सहित शांति समिति के सदस्य शामिल रहे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सियासी संकट : 7 मंत्री और 4 विधायक समेत माकपा के दोनों MLA बाड़ेबंदी से दूर...

इस दौरान बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के साथ ही अन्य त्योहारों को कोरोना से बचाव का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई है. उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्वक माहौल में मनाएं. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से जारी कोविड-19 एडवाइजरी के पालन करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-तीन काफिलों में जैसलमेर पहुंचे विधायक, हरीश चौधरी, अविनाश पांडे और सीएम गहलोत ने किया नेतृत्व

वहीं पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया ने सदस्यों से त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पुलिस का सहयोग करने का भी आह्वान किया. इस दौरान थानाधिकारी राजेंद्र खदाव ने 1 अगस्त को बकरीद के पर्व को लेकर लोगों को अपने घरों में ही बकरीद की नमाज पढ़ने की अपील की. मुस्लिम समाज के मौलवी ने भी सभी मुस्लिम बंधुओं से बकरीद के पर्व को अपने घर में रहकर धूमधाम से मनाने और एक दूसरे को ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से ही बधाई देने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details