भोपालगढ़ (जोधपुर).रविवार शामबासनी हरिसिंह के हल्का पटवारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. जिसकी रिपोर्ट पटवारी ने पुलिस थाने में दी है. वहीं मामले से गुस्साए पटवार संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जानकारी के अनुसार हल्का बासनी हरिसिंह के पटवारी चेतनराम रविवार को वैलनेस सेंटर में कार्यरत थे. उस वक्त उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग सरकारी भूमि पर जेसीबी,डंपर, ट्रैक्टर से अतिक्रमण और अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं.
सूचना पर मौके पर पटवारी अपनी निजी वाहन लेकर सरकारी भूमि पर अवैध खनन का मौका मुआयना करने पहुंचा, तब मौके पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था. इसपर उसने व्यक्तियों को अवैध खनन करने का मना किया,लेकिन नहीं मानने पर पटवारी ने अपने फोन से वीडियो, फोटोग्राफ तथा मौका रिपोर्ट तैयार की थी.
पढ़ें :Exclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक
तभी वे लोग पटवारी के पास आए वह वीडियो, फोटो डिलीट करने को कहा तो पटवारी ने मना किया. इतने में लोग पटवारी चेतनराम का फोन छीन लिया और लातों से मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं पटवारी के अनुसार उन लोगों ने महिलाओं लज्जा भंग का मुकदमा करने को भी कहा गया. इस पर महिलाओं ने पटवारी चेतनराम के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद पटवारी चेतनराम जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागा तो, पीछे आरोपी रामगोपाल ने पटवारी के पीछे जान से मारने की नियत से पिकअप भी दौड़ाई. लेकिन, पटवारी ने जान बचाकर पास में की हुई तारबंदी कूदकर जान बचाई. वहीं सोमवार सुबह पटवारी आसोप थाने पहुंचा और वहां जाकर राज कार्य में बाधा मारपीट एवं जान से मारने की नियत से पूनाराम, गोपाल, रामदेव और अन्य 17 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. आसोप थाना प्रभारी मनमथ आढ़ा ने मारपीट और राजकार्य में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें :नागौर: बासनी गांव में मिला जिले का पहला CORONA पॉजिटिव
वहीं इस मामले में राजस्थान पटवार संघ उपशाखा भोपालगढ़ के अध्यक्ष रामूराम चौधरी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड को सोमवार को ज्ञापन आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई.