पठान के विरोध में सिनेमा घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, सुनिए जोधपुर. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. गुरुवार को इस फिल्म के विरोध में जोधपुर में जमकर प्रदर्शन हुआ. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नसरानी सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए. साथ ही पोस्टर में जलाकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा घर के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस से विवाद: नसरानी सिनेमा हॉल के बाहर एसीपी चक्रवर्ती सिंह खुद मौजूद रहे. उन्होंने वीएचपी के कार्यकर्ताओं को वहां से रवाना किया. इस दौरान दर्शकों की आवाजाही रुकी रही. यहां से निकले के बाद विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता आखलिया चौराहा के पास स्थित न्यू कोहिनूर सिनेमा के बाहर प्रदर्शन करने लगे. यहां पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया.
जोधपर में सभी शो हाउसफुल: जोधपुर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन टॉकीज में फिल्म पठान चल रही है. यहां सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं. नसरानी सिनेमा के 823 सीटों वाले मल्टीप्लेक्स में प्रतिदिन 21 शो चल रहे हैं. गुरुवार को 26 जनवरी के चलते भारी भीड़ फिल्म देखने पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि जोधपुर में टिकट फिल्म के टिकट नहीं मिल पा रहे हैं.
पढ़ें:Pathaan Box Office Collection: ओपनिंग डे पर ही दुनिया भर में बजा 'पठान' का डंका, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
बता दें कि पठान फिल्म के जरिए शाहरुख खान चार साल बाद स्क्रीन पर लौट आए हैं. साथ ही दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अभिनीत ये फिल्म यश राज फिल्म के बैनर तले बनी है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म पठान में शाहरुख खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हैं और जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में हैं. वहीं, फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है.