लूणी (जोधपुर).लूणी में एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि ऑनलाइन क्लासेज में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं स्कूल प्रशासन फीस के लिए दबाव बना रहा है.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा रही है और एक साथ 50 से अधिक बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जिससे बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो रही है. स्कूल अपनी मनमर्जी के अनुसार बच्चों को परेशान कर रहा है. साथ ही स्कूल प्रशासन ने मनमानी फीस बढ़ा दी है.
अभिभावकों का आरोप है कि ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से स्कूल प्रशासन सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहा है. दूसरी तरफ स्कूल की तरफ से फीस के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेज के चलते स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि भी लेने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. जिससे अभिभावक काफी परेशान हो रहे हैं.