राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: Online classes और फीस को लेकर दबाव बनाने के विरोध में अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज

लूणी में सोमवार को एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों का आरोप है कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूल प्रशासन सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहा है.

online classes in Luni, जोधपुर न्यूज
ऑनलाइन क्लासेज के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2020, 3:15 PM IST

लूणी (जोधपुर).लूणी में एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि ऑनलाइन क्लासेज में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं स्कूल प्रशासन फीस के लिए दबाव बना रहा है.

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा रही है और एक साथ 50 से अधिक बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जिससे बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो रही है. स्कूल अपनी मनमर्जी के अनुसार बच्चों को परेशान कर रहा है. साथ ही स्कूल प्रशासन ने मनमानी फीस बढ़ा दी है.

ऑनलाइन क्लासेज के विरोध में प्रदर्शन

अभिभावकों का आरोप है कि ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से स्कूल प्रशासन सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहा है. दूसरी तरफ स्कूल की तरफ से फीस के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेज के चलते स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि भी लेने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. जिससे अभिभावक काफी परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें.जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में बड़ी लापरवाही, बच्चों को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की मांग है कि ऑनलाइन क्लासेस सही ढंग से ली जाए. साथ ही अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ की जाए. अगले सत्र में किसी तरह की फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाए.

वहीं इस पूरे हंगामे के दौरान स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों से बातचीत करने के लिए भी कोई प्रतिनिधि बाहर नहीं आया. जिसके चलते अभिभावकों में काफी रोष है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार को इन निजी स्कूलों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details