जोधपुर.शहर के पाल गांव गंगाणा रोड स्थित लेडी पीलर स्कूल पर हिंदू देवता के अपमान करने का आरोप लगा है. इसके विरोध में स्कूल के बाहर हिंदू संगठनों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षो के बीच वार्ता की. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने लिखित में माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ.
पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन : इससे पहले स्कूल के बाहर संचालक के खिलाफ बच्चों के पेरेंट्स और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में गुरुवार को कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं की ओर से अलग-अलग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों ने अलग-अलग तरह के पेंटिंग बनाकर सॉफ्ट बोर्ड पर प्रदर्शित किया.