राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: निजी स्कूल के अभिभावकों ने फीस वसूली को लेकर सौंपा ज्ञापन, शिक्षा मंत्री के आदेश को बताया छलावा - शिक्षा मंत्री का आदेश

जोधपुर में बुधवार को एक निजी स्कूल के अभिभावकों ने कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर फीस वसूली को लेकर जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को जानकारी दी. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर जाएंगे.

submitted memorandum,  फीस वसूली, Jodhpur News
जोधपुर में निजी स्कूल के अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 8, 2020, 5:59 PM IST

जोधपुर.जिले के निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर अभिभावकों से फीस वसूलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को अरविंदो स्कूल के अभिभावक जिला प्रशासन के पास गुहार लगाने पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को आपबीती बताई. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की.

जोधपुर में निजी स्कूल के अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

पढ़ें:RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

अभिभावकों ने कहा कि जब स्कूल खुले ही नहीं तो उस दौरान के फीस क्यों दी जाए. साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्री ने स्कूल खुलने तक फीस स्थगित करने का जो आदेश जारी किया है, वो बिल्कुल छलावा है. सरकार स्कूलों का पक्ष क्यों ले रही है, जबकि हजारों की संख्या में अभिभावक कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी के चलते परेशान हैं.

अभिभावकों का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर जाएंगे. हमने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी हमारी परेशानी बताई है. अभिभावकों का ये भी कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज अनिवार्य नहीं है, लेकिन जबरदस्ती इसके नाम पर फीस वसूली की जा रही है. जो फीस नहीं दे रहे हैं, उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस बंद कर दी जाती है. इसके बाद बच्चे घर पर अभिभावक से सवाल पूछने लगते हैं. अभिभावकों की मांग है कि ऑनलाइन क्लासेज बंद की जाए.

पढ़ें:विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

बता दें कि शहर के सरदार दून स्कूल और अरविंदो स्कूल के अभिभावकों का आंदोलन लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी अब फीस वसूलने के आदेश की खिलाफत मुखर होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details