जोधपुर.सोमवार को पाली जिले के नारलाई से रेस्क्यू किए गए पैंथर के छोटे बच्चे को जोधपुर रेस्क्यू सेंटर पर उपचार करने के बाद मंगलवार को एक बार फिर उसके क्षेत्र में छोड़ दिया गया. जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क के डॉ श्रवण सिंह राठौड़ की अगुवाई में पैंथर को जोधपुर लाया गया और उसका उपचार किया गया और मंगलवार दोपहर बाद जिस जगह से उसे पकड़ा गया था. उसके आसपास के क्षेत्र में ही उसे छोड़ दिया गया. इसके लिए बाकायदा पूरा लवाजमा वापस जगह पर पहुंचा और एक पिंजरे में कैंसर के शावक को ले जाया गया और उसे छोड़ दिया गया.
सोमवार को सुंधा माता मंदिर से सटे खेत पर काम कर रहे किसान परिवार को पैंथर के एक फंदे में फंसे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी इसके बाद उदयपुर और जोधपुर से वन विभाग की टीम में पहुंची जिन्होंने पैंथर के शावक को ट्रेंकुलाइज कर फंदे से निकाला और उसके बाद उपचार के लिए जोधपुर लाए यहां प्राथमिक उपचार दिया गया और उसका ऑब्जरवेशन किया गया.