भोपालगढ़ (जोधपुर). लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह पंचायत चुनाव भी हाईटेक हो रहा है. चाहे जिला परिषद सदस्य की बात हो या फिर पंचायत समिति सदस्य या सरपंच और पंच का चुनाव लड़ने वालों की बात हो. सभी लोग सोशल मीडिया पर अंधाधुंध प्रचार कर रहे हैं. इसके लिए सभी दावेदार फेसबुक, व्हाट्सएप के साथ-साथ वाइस मैसेज और टेक्स्ट मैसेज का सहारा ले रहे हैं.
वोटरों का मन टटोल रहे दावेदार पंचायत चुनाव के लिए सोशल मीडिया का सहारा
सभी दावेदार वोटरों का मन टटोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हर मौके को भुनाने की कोशिश में जुटे हैं. दावेदार कौन-कौन से विकास कार्य करवाएंगे और कैसे करवाएंगे, इसका जवाब भी दे रहे हैं. यही नहीं बिना नाम लिए अपने आप को दूसरों से बेहतर साबित करने में जुटे हैं. इसके अलावा उनके दिमाग में आगे की क्या योजनाएं हैं. उनके बारे में भी कमेंट में जवाब दे रहे हैं. आजकल लगभग सभी सोशल प्लेटफार्म पर चुनावी पोस्ट नजर आ रहीं हैं.
पढ़ेंः जोधपुरः कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला 300 फीट गहरे कुएं से युवक का शव
सोशल मीडिया के जरिए तलाश रहे जमीन
पंचायत चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशी तो सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं ही, उतने ही सक्रिय क्षेत्र के मतदाता भी हैं. व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर संभावित प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए पोस्ट डाल रहे हैं तो उस पर जनता का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है. जिन लोगों को सोशल मीडिया समझ नहीं आती है, उनके समर्थक पूरा मैनेजमेंट कर रहे हैं. संभावित प्रत्याशी सोशल मीडिया पर विजन भी रख रहे हैं.
कौन होगा ग्राम पंचायत का सरपंच
गांवों में युवा और संभावित प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने के लिए सोशल मीडिया को सहारा बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कौन होगा इस ग्राम पंचायत का सरपंच.. लिख कर ऑनलाइन वोटिंग करवाई जा रही है. ये लिंक पंचायत के लोगों के पास भेजा जा रहा है और उनसे वोट करने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंःभोपालगढ़ में छात्रों ने रास्ता रोककर किया विरोध, अधिकारियों के समझाइश पर खोला रास्ता
एक-एक पंचायत में इस तरह के 10- 10 पोल चल रहे हैं. इसके माध्यम से दावेदार अपनी जमीन तलाशने में जुटे हैं. दावेदार अपने साथ अन्य लोगों का नाम लिखवा कर अपने समर्थकों से पोल बनवा रहे हैं. जानकारी जुटा रहें हैं, कि कौन पक्ष में है और कौन विपक्ष में है.