भोपालगढ़(जोधपुर). जिले में पंचायत समिति बावड़ी व भोपालगढ़ में मनरेगा व अन्य योजनाओं में करोड़ों रुपए की खरीद करने के मामलों में लेखा शाखा से जांच करवाई जाएगी. पंचायत समिति में खरीद के लिए जिला परिषद ने जांच के लिए कमेटी बनाई है. कमेटी अब इन पंचायत समितियों में करोड़ों में हुई खरीद की जांच कर रिपोर्ट जिला परिषद के सीईओ को देगी.
पंचायत समिति भोपालगढ़ के विकास अधिकारी प्रदीप कुमार धनदे ने बताया कि जिला परिषद से इस बारे में आदेश आ चुके हैं. खास बात यह है कि समितियों में मनरेगा प्रशासनिक मद में सामग्री की खरीद की गई है. जिसमें मनरेगा श्रमिकों के टेंट, दीवार लेखन, स्टेशनरी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आकस्मिक निरीक्षण के बाद में तीन पंचायत समितियों के रिकाॅर्ड की जांच लेखाधिकारियों से करवाई जा रही है. जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:जोधपुर: बावड़ी व्यापार संघ ने कस्बे में करवाया सैनिटाइजर का छिड़काव