JDA की कार्रवाई से नाराज पाक विस्थापित हिन्दू जोधपुर.जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते की ओर से सोमवार को चौखा स्थित पाक विस्थापित हिंदुओं की बस्ती में कार्रवाई की गई थी. जिसके विरोध में मंगलवार को पाक विस्थापित हिंदुओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में विस्थापित परिवार जमा हो गए और इस कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, करीब दो घंटे के बाद पुलिस की समझाइश पर धरना खत्म हो गया. वहीं, पाक विस्थापितों ने कहा कि पाकिस्तान में मिल रही प्रताड़ना से मुक्ति पाने के लिए वो भारत आए थे, लेकिन यहां भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
पाक विस्थापितों का कहना है कि वो गांव के सरपंच को रुपए देकर जमीन खरीदे थे, ताकि अपना घर बना सके. लेकिन जेडीए ने बिना किसी नोटिस के ही कार्रवाई कर दी और उनके बने घरों को उजाड़ दिया. विस्थापित भागचंद भील ने बताया कि कई मकान तोड़ दिए गए हैं. जिसके कारण परिवारों को खुले में रात गुजारनी पड़ी. साथ ही उनका सामान भी सड़क पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर जेडीए की ओर से नोटिस दी गई होती तो वो समय पर अपने सामानों को कही और शिफ्ट करते या फिर कहीं और आसरा खोजते, लेकिन मौजूदा समय में वो भला कहां जाएं.
आगे उन्होंने जेडीए की इस कार्रवाई पर कहा कि ये कार्रवाई कुछ लोगों के दबाव में की गई है. इधर, मंगलवार को धरने पर बैठे पाक विस्थापितों को बोरोनाडा थानाधिकारी देवीचंद ने समझाइश कर जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराने और ज्ञापन देने की राय दी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन को ज्ञापन देने गया.
इसे भी पढ़ें - स्पेशल रिपोर्ट : साहब...पाकिस्तान में अत्याचार होते थे, इस लिए छोड़ आए...भारत की नागरिकता के इंतजार में लोग
तोड़े गए 70 मकान - गौरतलब है कि सोमवार को हुई कार्रवाई के दौरान विस्थापितों ने विरोध जताया था. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई थी. जिसमें जेडीए की जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई थी और चालक के सिर पर चोट लगा था. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से बरती और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं, कार्रवाई में 70 मकान तोड़े गए थे. जिनके परिवार अब खुली छत के नीचे रहने को मजबूर हैं.
हमारी जमीन थी खाली करवाई -जेडीए के आयुक्त नवनीत शर्मा का कहना है कि राजीव गांधी नगर के पास हमारी सरकारी जमीन है. जिस पर पाक विस्थापित रह रहे थे. हमने इनको जमीन खाली करने को लेकर नोटिस भी दिया था. लेकिन वो जगह खाली नहीं कर रहे थे. यही वजह है कि सोमवार को जेडीए की ओर से कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने जेडीए कर्मियों पर पत्थरबाजी की. इस घटना में जेसीबी चालक जख्मी हो गया. जिसके बाद उनकी तरफ से थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. आगे उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जमीन बेचने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज कराएंगे.
विस्थापितों के लिए नगर - सरकार ने जोधपुर में रहने वाले पाक विस्थापितों को भूखंड देने के लिए विनोबा भावे नगर की घोषणा की है. इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं. लेकिन इसमें पहली शर्त भारत की नागरिकता होने की बात कही गई है. जिसका ज्यादातर विस्थापितों को अभी इंतजार है. जिसके चलते विस्थापित परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.