भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना से बचाव की जागरूकता के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजसिंहपुरा में चित्र और पेंटिंग बनाई जा रही है. जिससे बच्चे और ग्रामवासी जागरूक हो सके.
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजूराम खदाव ने बताया कि मुख्य द्वार पर चित्रों और नारों को देखकर विद्यालय में आने वाले बच्चे और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी मिलेगी. इस दौरान चित्रों के माध्यम से बताया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार -बार हाथ धोना, हाथ सैनिटाइज करना, व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर: भोपालगढ़ में डीजे बजाकर उड़ाई जा रही टिड्डियां
इसके साथ ही मेडिकल हेल्पलाइन नंबर और कोरोना वॉर रूम के हेल्पलाइन नंबर भी अंकित किए गए हैं. जिससे आपातकालीन स्थिति में संपर्क भी किया जा सके. पीईईओ खदाव ने बताया कि ग्रामीणवासियों में भी इसको लेकर जागरूकता आएगी.