राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ के सरकारी स्कूल में पेंटिंग व स्लोगन से दिया जा रहा कोरोना से जागरूकता का संदेश - rajasthan news

भोपालगढ़ के गजसिंहपुरा के सरकारी स्कूल ने एक अच्छी पहल की है. स्कूल अपने मुख्य द्वार पर कोरोना से बचाव के नारे और चित्रों की पेंटिंग करवा रहा है.

कोरोना से बचाव, Bhopalgarh news
स्कूल में कोरोना से बचाव का संदेश

By

Published : Jul 3, 2020, 10:57 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना से बचाव की जागरूकता के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजसिंहपुरा में चित्र और पेंटिंग बनाई जा रही है. जिससे बच्चे और ग्रामवासी जागरूक हो सके.

स्कूल में कोरोना से बचाव का संदेश

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजूराम खदाव ने बताया कि मुख्य द्वार पर चित्रों और नारों को देखकर विद्यालय में आने वाले बच्चे और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी मिलेगी. इस दौरान चित्रों के माध्यम से बताया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार -बार हाथ धोना, हाथ सैनिटाइज करना, व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: भोपालगढ़ में डीजे बजाकर उड़ाई जा रही टिड्डियां

इसके साथ ही मेडिकल हेल्पलाइन नंबर और कोरोना वॉर रूम के हेल्पलाइन नंबर भी अंकित किए गए हैं. जिससे आपातकालीन स्थिति में संपर्क भी किया जा सके. पीईईओ खदाव ने बताया कि ग्रामीणवासियों में भी इसको लेकर जागरूकता आएगी.

गौरतलब हो कि कोविड-19 की इस महामारी में ग्रामीणों की सजगता और जागरूकता के कारण ही भोपालगढ़ पंचायत समिति के गजसिंहपुरा गांव कोरोना मुक्त है. बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों ने गांव में आने वाले रास्तों को बल्ली और बांस के जरिए बंद कर दिया है. ना कोई गांव के अंदर आता है और ना गांव के कोई बाहर जाता है.

गांव के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाई गई है. गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखने और उसकी पूरी डिटेल मेंटेन करने के लिए युवाओं की एक कमेटी बनाई गई है.

यह भी पढ़ें.PM फसल बीमा अब हुआ स्वैच्छिक, प्रीमियम से बचने के लिए बैंक में 8 जुलाई तक आवेदन देना होगा

यह कमेटी रात दिन रास्तों पर नजर रख रही है. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में ना आ सके. अगर कोई आता भी है तो उसके लिए गांव में सरकार की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details