जोधपुर.शहर से लगे जैसलमेर हाईवे पर शनिवार रात हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत कुल चार लोगों की मौत चुकी है. जबकि हादसे में घायल सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. इनमें से एक महिला की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है. उक्त मामले में झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि कुड़ी भगतासनी निवासी परिवार के 11 सदस्य रामदेवरा दर्शन के लिए आए थे. वहीं, दर्शन के बाद शनिवार रात को वापसी के क्रम में हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि परिवार मूल रूप से नागौर के डीडवाना का रहने वाला है.
दरअसल, रामदेवरा दर्शन के बाद शनिवार रात को वापसी के क्रम में लोरड़ी देजगरा गांव के पास उनकी कार को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. साथ ही कार में सवार सभी लोग उसमें फंस गए. ऐसे में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस हादसे में द्रौपदी (35) पत्नी अशोक कुमार, राजूदेवी (37) पत्नी रामलाल उर्फ रामू रैगर, कार चालक नरपत (38) पुत्र पूनाराम व जसवंत (10) पुत्र रामू की मौत हो गई. फिलहाल चारों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.