राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की प्रार्थना लेकर समर्थकों ने निकाली पदयात्रा, नहीं जुटे बड़े नेता - परिवर्तन संकल्प यात्रा

जोधपुर में वसुंधरा राजे को विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना लेकर समर्थकों ने पदयात्रा निकाली. हालांकि इसमें राजे के समर्थक बड़े नेताओं ने शिरकत नहीं की.

Padayatra to support Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2023, 9:26 PM IST

जोधपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की प्रदेश में विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका रहेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है. लगातार इसके कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद वसुंधरा राजे के समर्थकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. जोधपुर में मंगलवार को राजे के समर्थकों ने सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक पदयात्रा निकाली. इस दौरान समर्थकों ने राजे के मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की.

जुगल पंवार की अगवाई में निकाली गई इस यात्रा में समर्थकों की संख्या ज्यादा नहीं थी, लेकिन उत्साह में बरकरार था. समर्थकों का कहना है कि प्रदेश भाजपा में वसुंधरा राजे ही एक सशक्त नेतृत्व प्रदान कर सकती है. उनके नेतृत्व ने भाजपा की सरकार बनेगी.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: मोदी की सभा से क्या मिला सियासी पैगाम ? जानिए कौन दिख रहा है भाजपा के चेहरे में

नहीं जुटे बड़े नेता: जोधपुर में वसुंधरा राजे के समर्थकों की संख्या काफी बड़ी है. दो बार मुख्यमंत्री रहने के दौरान राजे ने अपने कार्यकाल के समय जोधपुर के कई बड़े नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों से उपकृत भी किया था. लेकिन इस पदयात्रा से सभी ने दूरी बनाए रखी. ऐसे में माना जा रहा है कि राजे समर्थक बड़े नेता अभी संगठन से बैर नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए कोई भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुआ.

पढ़ें:Vasundhara Raje Role in BJP : वसुंधरा युग को लेकर सियासी सरगर्मियां, पूर्व सीएम के सामने राजनीतिक संकट !

मोदी ने दिया संदेश, कमल का फूल ही सब कुछ: सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के राज्य स्तरीय समापन सभा को संबोधित करते हुए नेताओं को साफ संदेश दिया था कि किसी का चेहरा चुनाव में आगे नहीं होगा. सिर्फ कमल का फूल ही हमारा चेहरा होगा. इस संदेश ने साफ कर दिया कि प्रदेश में किसी भी नेता को चुनाव में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद राजे समर्थक सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details