राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पचपदरा बस हादसा: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पूछा घायलों का कुशलक्षेम

बुधवार को पचपदरा के पास हुई दुर्घटना में एक दर्जन लोग आग में जिंदा जल गए. कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे.

Pachpadra road accident
Pachpadra road accident

By

Published : Nov 11, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:19 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर पचपदरा में हुई बस दुखांतिका के घायलों से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी रहे.

चौधरी ने अस्पताल अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा के साथ बर्न यूनिट जाकर घायलों की स्थिति देखी. साथ ही अन्य वार्डों में भर्ती घायलों से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. चौधरी ने बताया कि यह बहुत बड़ी दुखांतिका थी. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोग काल कवलित हो गए. अगर आस-पास के खेतों के लोग मौके पर नहीं पहुंचते, तो शायद मृतकों का आंकड़ा और ज्यादा होगा. चौधरी ने डॉक्टरों को उपचार को लेकर गंभीरता रखने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री ने पूछी घायलों की कुशलक्षेम

पढ़ें:बाड़मेर में बस और टैंकर की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत, पीएम ने शोक जताया

गौरतलब है कि बुधवार को पचपदरा के पास बस व ट्रोले की भिडंत से बस में आग लग गई. बस में एक ही दरवाजा होने व उसके पिचक जाने से लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला. जिसके चलते एक दर्जन लोग आग में जिंदा जल गए. इनमें कई मासूम भी थे.

कैलाश चौधरी ने बाड़मेर पहुंचबस अग्निकांड में झुलसे लोगों का हाल जाना

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बस अग्निकांड में घायल लोगों से मिलने के लिए गुरुवार को दिल्ली से बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बा पहुंचे जहां उन्होंने निजी और नाहटा अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा. बुधवार को बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर पचपदरा के पास बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद बस में आग लग गई थी. हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए थे तो वहीं तकरीबन 40 लोग बुरी तरह झुलस गए थे.

घटना के बाद आज कैलाश चौधरी ने बालोतरा के अंदर निजी और सरकारी अस्पताल में जाकर झुलसे लोगों के उपचार के बारे में जानकारी ली. उन्होंने झुलसे और मृतक परिवारों को ही आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंचे थे लेकिन जब हादसे की जानकारी हुई तो तुरंत वापस जोधपुर में घायलों से मुलाकात के बाद बालोतरा कस्बे में पहुंचे. वहां मृतक और झुलसे लोगों के परिवार से मुलाकात कर बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया साथ ही मुश्किल घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया.

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details