ओसियां (जोधपुर).जिले मेंग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार वाहन चोरी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत ओसियां पुलिस ने गुरुवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि, 6 अप्रैल को राजनगर के रहने वाले गोपीलाल बिश्नोई ने थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया थी कि, आज्ञात चोर उसके घर खड़ी बाइक को चुरा कर ले गए. जिसपर पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक रामसुख के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी थी. जिसमें लगातार तकनीकी प्रयास और मुखबिर तंत्र के सहयोग से गुरुवार को आरोपी चैनानलीराम भील को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.