राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में वांछित पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार - ओसियां में जानलेवा हमला मामला

जोधपुर के ओसियां पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में वांछित पांचवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पहले चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
ओसियां पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 9:16 PM IST

ओसियां (जोधपुर).शहर के ओसियां पुलिस ने गत दिनों हाणियां गांव में एक युवक पर हुए जानलेवा हमला मामले के पांचवें आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि क्षेत्र के हाणियां गांव निवासी जगमालराम पुत्र भगवानाराम ने गत 18 फरवरी को थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह हाणियां गांव स्थित दूध कि डेयरी के पास खड़ा था. तभी श्रवणराम और उसके साथी एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए और लाठियों से मेरे उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.

जिससे उसके सिर और पैर, हाथ में गंभीर चोटें आई. वहीं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार और ओसियां पुलिस वृताधिकारी दिनेश कुमार मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें:अनूठा प्रदर्शन: गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के विरोध में कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर चूल्हे पर बनाई चाय और रोटी

इस टीम की ओर से उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जानलेवा हमला प्रकरण मेंं वांछित पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में रहकर लगातार तलाश की गई. इस बीच मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम की ओर से उक्त प्रकरण में वांछित पांचवें आरोपी पुखराज पुत्र दौलतराम को पांचला गांव से दस्तयाब किया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details