राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: विधायक ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश - विधायक दिव्या मदेरणा

जोधपुर में ओसियां विधायक ने शनिवार को उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें लॉकडाउन के दौरान आमजन व किसानों कि समस्याओं के समाधान सहित कई निर्देश दिए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

जोधपुर की खबर,  MLA took meeting
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए MLA

By

Published : May 9, 2020, 8:59 PM IST

ओसियां (जोधपुर). कोराना महामारी से बचाव को लेकर देश और प्रदेश में सरकार द्वार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बचाव और राहत कार्य जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को जोधपुर के ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने पंचायत समिति सभागार भवन में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कोराना से बचाव को लेकर क्षेत्र की स्थिति और आवश्यक संसाधनों के बारें में जानकारी प्राप्त की.

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने ली बैठक

बैठक में विधायक ने लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे दूध, सब्जी और राशन सामग्री को घर-घर सप्लाई करने और दोनों समय जरूतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाने के आदेश दिए. विधायक मदेरणा में पानी की कमी और खराब पड़े जीएलआर की लगातार मिल रही शिकायतों पर पीएचडी एईएन को फटकार लगाई. साथ ही खराब पड़े जीएलआर को एक सप्ताह के अंदर ठीक कर पानी सप्लाई सुचारू करने और कुछ गांवों में टिड्डी दल के प्रवेश पर वहां स्प्रे करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना से ठीक हुए डॉक्टर का प्लाज्मा लेने की तैयारी

बैठक में एसडीएम रतनलाल रैगर, नायब तहसीलदार चिमनलाल सियोल, विकास अधिकारी महेश चौधरी, एक्सईएन रामलाल, सहायक अभियंता राजेन्द्र चौधरी, जेईएन आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details