जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर में छह दिन से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांग को जायज बताया है. साथ ही विधायक मदेरणा ने एक बार फिर डीसीपी को निलंबित करने की मांग की है. दिव्या ने कहा कि अगर लापरवाही पर जिम्मेदारी तय नहीं होगी तो हम जनता में विश्वास खो देंगे.
विधायक मदरेणा ने गुरुवार को एक बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की मांग जायज है और मुझे लगता है कि सरकार को जल्द वार्ता कर इनकी मांगें स्वीकार करनी चाहिए. दिव्या ने वकील जुगराज चौहान की हत्या को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए लिखा कि इस घटना का वीडियो देखने पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं हैं. इस भयावह कांड में पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में हैं. डीसीपी पूर्व को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए क्योंकि जिस व्यक्ति के खिलाफ जुगराज ने जान का खतरा होने कि शिकायत की थी, उसने ही उनकी हत्या की.
पढ़ें-Advocate Protest in Jaipur: प्रोटेक्शन कानून की मांग को लेकर वकीलों ने निकाला जुलूस
कड़े निर्णय लेने होंगे सरकार को- दिव्या ने ट्वीट किया कि भय बिना प्रीत नहीं, हमें पुलिस की लापरवाही पर ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे और सरकार में रहते हुए अपराध को रोकने के लिए भी बहुत सख़्त रुख़ अपनाना पड़ेगा. एक व्यक्ति को दिनदहाड़े चाकू घोंपकर सिर पर पत्थर से वारकर मार डाला गया. एक व्यक्ति अपनी जान से चला जाता है. उसके बच्चे अनाथ हो जाते हैं और हम पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर उसकी जिम्मेदारी तक तय नहीं करेंगे तो जनता में विश्वास खो देंगे.
सीएम को भी कहा अपनाएं सख्त रवैया- इससे पहले भी गत सप्ताह दिव्या मदेरणा ने जोधपुर में आयोजित सभा में सीएम गहलोत के सामने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अपनाने को कहा था. दिव्या मदेरणा ने गत शनिवार को वकील जुगराज की हत्या के तुरंत बाद डीसीपी डॉ. अमृता दुहन को निलंबित करने की मांग की थी.
वकीलों का आंदोलन जारी-गुरुवार को भी वकीलों का आंदोलन जारी रहा. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को हाईकोर्ट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. किसी भी अधिवक्ता को हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया गया. यहां पर पुलिस का भी जाप्ता लगाया गया है लेकिन अतंत: हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन को वापस कार्य बहिष्कार करने की घोषणा करनी पड़ी.