जोधपुर.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. इस पूरी यात्रा में जोधपुर संभाग से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में वाली विधायक कोई है तो वह हैं ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा. हालांकि, दिव्या मदेरणा राजस्थान से पहले ही इस यात्रा में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश में यात्रा आने के बाद वह और ज्यादा जोश से चल रही हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी फोटो और वीडियो में यह साफ नजर आता है, जबकि जोधपुर संभाग में कांग्रेस के 16 विधायक हैं.
इसके अलावा निर्दलीय जीत कर सरकार का समर्थन करने वाले भी दो विधायक हैं, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में सीएम के बाद सिर्फ दिव्या मदेरणा ही नजर आ रही हैं. दिव्या के साथ इस यात्रा में शामिल जोधपुर के कांग्रेस के पदाधिकारी भी कई तस्वीरों में नजर आए, लेकिन बतौर विधायक सिर्फ लोहावट के किशनाराम बिश्नोई दिखे. उनके अलावा कोई विधायक अभी राहुल गांधी के साथ (Divya Maderna with Rahul Gandhi) कदमताल करने नहीं पहुंचा है. सभी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यात्रा के फोटो रीट्विट किए हैं. इसके अलावा संभाग से कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल राहुल गांधी के साथ चलते हुए नजर आए.
पढ़ें :दिव्या मदेरणा से राहुल ने कहा Mind The Gap! देखें वीडियो
दिव्या ने बढाया अपना कद : दिव्या मदेरणा ने इस यात्रा में (Congress Bharat Jodo Yatra) राहुल गांधी के साथ कदमताल कर पश्मिची रजास्थान की कांग्रेस की राजनीति में अपना कद बढ़ाया है. कांग्रेस जनों में एक तरह से स्पष्ट संदेश दिया है कि उनके गांधी परिवार से कितने घनिष्ठ रिश्ते हैं. यात्रा के दौरान यह नजर भी आता है, जब राहुल गांधी आत्मियता से उनके साथ चलते हैं. मंगलवार को राहुल गांधी के टेंट के बाहर दिव्या मदेरणा ने ही ध्वजारोहण किया. उस समय सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
तीन मंत्री, तीनों सिर्फ रीट्विट कर रहे : जोधपुर संभाग से सरकार में तीन मंत्री हैं. तीनों फिलहाल राहुल गांधी के साथ नजर नहीं आए हैं. वन मंत्री हेमाराम चौधरी व सुखराम बिश्नोई ने यात्रा से जुड़ा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का ट्वीट ही रीट्विट किए हैं, जबकि सालेह मोहम्मद को इस यात्रा के दौरान टोंक का प्रभार है. वह वहां बैठकें ले रहे हैं.
संभाग में कांग्रेस का गणित : जोधपुर संभाग मे कुल 33 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 16 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. सिरोही व पाली जिले में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी. यहां सिरोही से संयम लोढ़ा व मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह जोजावर बागी बन चुनाव लड़े और जीत गए. इसके अलावा जोधपुर जिले में सात, बाड़मेर में 6, जैसलमेर में दो व जालोर में एक सीट कांग्रेस के पास है. भाजपा के पास 14 और एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक के पास है.