जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र के डांवरा गांव में पूर्व मंत्री स्व रणजीतसिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे. डांवरा में आयोजित इस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. सीएम की यहां सभा भी होगी. लेकिन खास बात यह है कि बीते लंबे समय से अपने क्षेत्र में सक्रिय ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा सीएम के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी.
विधायक ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है कि वह 9 व 10 सितंबर को राजस्थान से बाहर रहेंगी. इससे एक बार फिर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या दिव्या मदेरणा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच दूरियां बनी हुई हैं. जबकि 3 सितंबर को ही दिव्या मदेरणा और सीएम गहलोत की जोधपुर सर्किट हाउस में लंबी मुलाकात हुई थी. इसके बावजूद अपने ही विधानसभा क्षेत्र में चुनावों से पहले ऐसे सामाजिक कार्यक्रम से जिसमें सीएम की मौजूदगी तय होने के बावजूद विधायक द्वारा दूरी बनाया जाने से हालातों का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. बताया यह भी जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए दिव्या को भी निमंत्रण दिया गया था. सीएमओ से भी सीएम के कार्यक्रम की सूचना दी गई.
पढ़ें:दिव्या बोली मैं अब नब्ज देखना सीख गई हूं, मुझे पता चल जाता है किसके पेट में दर्द है
एक कार्यक्रम में हुईं शामिल, दी सीएम को नसीहत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के समय कई बार पूरे जिला स्तर के आयोजन हुए. उसमें दिव्या मदेरणा को छोड़कर सभी चुने हुए विधायक और प्रत्याशी मौजूद रहते हैं. दिव्या मदेरणा ने हमेशा सीएम के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी है. अपने अभी तक के पूरे कार्यकाल में दिव्या मदेरणा सिर्फ एक बार इस वर्ष फरवरी में उमेद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. जिसमें ओसियां विधानसभा क्षेत्र की परियोजनाएं भी थीं. फरवरी में जोधपुर में एक वकील की सरेराह हत्या हुई थी. इसके चलते दिव्या ने सीएम अशोक गहलोत को यह कहते हुए नसीहत दी थी कि आप गृह मंत्री हैं, लॉ एंड आर्डर को लेकर कडा रवैया अपनाएं.