ओसियां (जोधपुर). प्रदेश और जोधपुर जिले में कोराना वायरस के प्रभाव दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर ओसियां प्रशासन भी सख्त हो गया है. अब तक प्रशासन ने हाथ जोड़कर लोगों से घरों में रहने कि अपील की, लेकिन लॉकडाउन के एक माह बाद अब लोग कई बहाने बनाकर बाहर आ रहे है. वहीं स्थिति नियंत्रण में रहे इसको लेकर शुक्रवार को ओसियां पंचायत समिति परिसर में एसडीएम रतनलाल रेगर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और मीडियाकर्मियों की बैठक लेकर कोराना से बचाव सबंधी बिदुओं पर विचार विमर्श किया.
यह भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में आज कोरोना के 58 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 2642
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम रेगर ने कहा कि जनता अनावश्यक परेशान न हो इसके लिए अभी तक प्रशासन द्बारा उतनी सख्ती नहीं दिखाई गई, अगर ऐसे ही चलता रहा तो आगे आने वाले दिन और भयानक हो सकते हैं. इस भयानक स्थिति को रोकने के लिए अब जरूरी हो गया है कि हर हाल में नागरिकों को घरों में रोका जाए एसडीएम ने कहा कि अभी तक पुलिस प्रशासन भी उस स्तर से कार्रवाई नहीं कर रहा था, लेकिन अब वह समय गुजर गया है. अब कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़को पर घूमता हुआ दिखाई देता है, तो पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की खुली छुट प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें-जयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी
एसडीएम ने आखिरी बार हाथ जोड़कर कहा कि यदि अब भी लोग नहीं संभलें तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर होगा. वहीं एसडीएम रैगर ने सभी व्यापारियों से विचार विमर्श कर दूध डेयरी की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 6 से 9, शाम 6 से 8 बजे, खाद-बीज, किराना और सब्जी दुकानों को खोलने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे का समय निर्धारित किया है. वहीं एसडीएम ने जोधपुर से सब्जी खरीदने पर रोक लगाते हुए स्थानीय सब्जी व्यापारियों को विकास अधिकारी और हल्का पटवारी के निर्देशन में उपखण्ड क्षेत्र से सब्जी क्रय करके विक्रय करने के लिए पाबंद किया.
बाहर से आने वालों पर पूर्ण रोक, क्षेत्र की सीमा सील
एसडीएम रतनलाल रैगर ने तिंवरी तहसीलदार दीपक सांखला, ओसियां नायब तहसीलदार चिमनलाल सियोल, विकास अधिकारी महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों ने आपस में चर्चा करते हुए सख्ती करने का निर्णय लिया. इसी के मद्देनजर अब कोई भी व्यक्ति बाहर से प्रवेश नहीं कर सकेगा. ओसियां कस्बे के अन्दर आने वाले सभी मुख्य रास्तों और गलियों को सील कर दिया गया है, केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए प्रवेश की छूट दी जाएगी.
किसानों को मण्डी द्बारा निर्धारित समय में ही मिलेगा प्रवेश
क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ओसियां कृषि उपज मंडी में अनाज बेचने के लिए आने वाले किसानों को मंडी समिति द्बारा निर्धारित समय 8 से 11 बजे तक ही चेकपोस्ट पर प्रवेश दिया जायेगा. एसडीएम रैगर के निर्देश पर पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा और थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने कस्बे के अन्दर आने वाले मुख्य रास्तों को बेरिकेडिंग कर सील करने चेकपोस्ट स्थापित कर पुलिस के जवानों को तैनात किया है, जिससे बाहर से आने वालों पर पूर्ण रोक लगाई जा सके. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि अब पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वालों से सख्ती से निपटेगी और बिना पास के सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी.