जोधपुर.दिल्ली रेल मंडल के दिल्ली-रेवाड़ी रेल खंड पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल (Jodhpur Division of North Western Railway) से संचालित कुछ रेल सेवाओं का संचालन भी प्रभावित होगा. नॉन इंटरलॉकिंग कार्यवश इनमें कुछ रेल सेवाएं रद्द रहेगी, जबकि कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी. इसके अलावा एक-दो जोड़ी ट्रेनें रीशेड्यूल और रेगुलेट की जाएगी. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि दिल्ली-रेवाड़ी रेल खंड पर पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते जोधपुर मंडल के जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर से चलने वाली ट्रेनों का दिसंबर में संचालन दो-तीन दिन के लिए प्रभावित होगा.
ये ट्रेनें रहेगी रद्द: रेल सेवा 12463, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 21 दिसंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से, ट्रेन संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 दिसंबर को बाड़मेर से, ट्रेन संख्या 20488, दिल्ली- बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 दिसंबर को दिल्ली से रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तित:रेल सेवा 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस 19 व 20 दिसंबर को पटेलनगर व दिल्ली कैंट की बजाय गाजियाबाद, निजामुद्दीन, पलवल, मथुरा व अलवर के रास्ते, रेल सेवा 14661 बाड़मेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 दिसंबर को पटेलनगर व दिल्ली सराय रोहिल्ला की बजाय अलवर, मथुरा, पलवल , निजामुद्दीन व गाजियाबाद के रास्ते संचालित की जाएगी.