जोधपुर.जोधपुर पुलिस कश्मिनरेट क्षेत्र के स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार अल सुबह पुलिस ने ऑपरेशन अरुणोदय चलाकर करीब दो सौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि इस आपरेशन के लिए जिला पूर्व व पश्चिम में कुल 76 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने सुबह चार बजे से वारंटियों के ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया था. कुल एक हजार घरों में छापेमारी की गई. इस दौरान एक एनडीपीएस के मामले के आरोपी घेवरराम विश्नोई के घर से 18 लाख रुपए बरामद हुए. कुल 74 स्थाई वारंटियों सहित कुल दो सौ जनों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Operation Arunodaya: जोधपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन,1 हजार घर में छापेमारी, दो सौ वारंटी गिरफ्तार - दो सौ वारंटी गिरफ्तार
जोधपुर से बड़ी खबर आई है, जिसमें पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ एक्शन मोड में दिखाई दिए. इनके निर्देशन में की गई कार्रवाई के दौरान 1000 आरोपियों के घर छापेमारी की गई. जिले के पूर्व क्षेत्र में 90 लोगों को किया गिरफ्तार. जबकि पश्चिम क्षेत्र में 30 टीमों का गठन कर 400 घरों में दबिश देकर 54 लोगों को किया गिरफ्तार किया.
पश्चिम क्षेत्र में 600 जगह टीमों ने की छापेमारीः डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि जिले में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. जिसके तहत हमने 600 जगह पर टीमें भेजी गईं. इस दौरान 46 स्थाई वारंटी जो लंबे समय से फरार चल रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आठ वारंटियों की मृत्यु की सूचना मिली है. कुल 54 स्थाई वारंटी निस्तारित किए गए. इसके अलावा अन्य मामलों में फरार चले रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान कुडी क्षेत्र के स्थाई वारंटी घेवरराम के घर दबिश दी गई. घेवरराम विश्नोई नहीं मिला लेकिन तलाशी में 18 लाख से अधिक की राशि बरामद की गई. मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में घेवरराम स्थाई वारंटी है. कार्रवाई के दौरान एक एनडीपीएस व दो एक्साईज एक्ट के मामले भी दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःसुकेत मामले पर पुलिस का पहला एक्शन: एसएचओ नारायण लाल लाइन हाजिर और एएसआई बाबूलाल निलंबित
पूर्व क्षेत्र में 90 बदमाशों को पकड़ाःडीसीपी ईस्ट डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल 28 स्थाई वांरटियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य मामलों में आरोपी पकडे़ गए हैं. यह कार्रवाई दोनों जिलों के एडीसीपी के नेतृत्व में सुबह चार बजे शुरू की गई थी. गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने कमिश्नरेट क्षेत्र के बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर एक दिन में 90 बदमाशों को पकड़ा था. डीसीपी पूर्व अमृता दुहन व डीसीपी पश्चिम गौरव यादव और तीन एडीसीपी के नेतृत्व में अल सुबह 4:00 बजे इस पूरी कार्रवाई को दिया अंजाम.