जोधपुर.शहर के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर के साथ गत वर्ष हुई अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. बीकानेर निवासी करण गवलानी ठगी के मामले में ही हिसार में गिरफ्तार हुआ था. अब जोधपुर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह भी इस ठगी के मामले में शामिल था. उसके मार्फत भी राशि का लेनदेन हुआ है. जोधपुर साइबर सेल के एसीपी मांगीलाल राठौड़ के अनुसार करण का तीन दिन का रिमांड लिया है. उससे विस्तृत पूछताछ में उसकी भूमिका का खुलासा होगा.
करण समेत 12 गिरफ्तार- थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक अरविंद कालानी से हुई 16.26 करोड़ रुपए की ठगी के मामल में बीकानेर जिले के कोटगेट थानान्तर्गत धोबी तलाई गली-9 निवासी करण गवलानी (20) पुत्र तोलाराम सिंधी को गिरफ्तार किया गया है. हिसार थाना पुलिस की पूछताछ में उसने जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक से ठगी में शामिल होना कबूल किया था. इस मामले में अब तक मानव गर्ग, दीपक सोनी, राहुल कांताराम सातव, बीचू मोहम्मद साद्दिक फिरोजुद्दीन, दीपेन्द्रसिंह झाला, क्षत्रिय धन बहादुर, विनोद कुमार शाह, हार्दिक भरत भाई हीरानी, मयूर भाई पटेल, चौहान हष व गौरांग ठाकुर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
2.52 करोड़ का हुआ रिफंड-अरविंद कालानी के साथ हुई 16 करोड़ से अधिक की ठगी के बाद पुलिस ने कई ट्रांजेक्शन को फॉलो किया. जिसके तहत 72 लाख रिफंड हुए है. जबकि 1.75 करोड़ रुपए के ड्राफ्ट जब्त कोर्ट में जमा करवाए थे. जो व्यापारी को मिल गए है. अब तक कुल 2.52 करोड़ रुपए रिफण्ड कराए गए हैं.