लूणी (जोधपुर). लूणी के रा.उ.मा.वि. खाराबेरा पुरोहितान में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. जहां प्रदेश में लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकारी और निजी विद्यालय में ऑनलाइन अध्ययन कराने को लेकर आदेश दिया गया है.
इसी को देखते हुए खाराबेरा पुरोहितान में प्रधानाचार्य सत्येंद्र प्रकाश राजपुरोहित ने स्थानीय विद्यालय के विषय अध्यापकों की ओर से अलग-अलग कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, सभी विद्यार्थियों को जोड़ा है. साथ ही सभी विषय से संबंधित विद्यार्थियों को यह कंटेंट उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के ऑडियो-वीडियो के साथ पीडीएफ नोट्स भी भेजे जा रहे हैं. साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जा रहा है.
लॉकडाऊन के चलते सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू पढ़ें:अलवर: राजगढ़ में ऑनलाइन पढ़ाई, रोजाना WhatsApp पर चल रही क्लासेस
विद्यालय की ओर से किए गए नवाचार से छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन अध्ययन का उद्देश्य लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखना और उनके समय का सदुपयोग करना हैं. क्लास नौवीं की छात्रा डिंपल राठौड़ व्हाट्सएप ग्रुप से भेजी गई शिक्षण सामग्री से अध्ययन करती हुई नजर आई. वरिष्ठ अध्यापक गोपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ऑनलाइन अध्ययन के लिए शिक्षक कन्हैलाल गुरनानी, गोपाल सिंह राजपुरोहित, नरेंद्र सिंह, सोहन लाल पंवार, अशोक दास वैष्णव, धनाराम बेरा, नेहा यादव, प्रेमलता चौधरी, मूल शंकर पालीवाल, हनुमानराम पटेल, कमलेश पुरोहित सहित पूरा स्टाफ सहयोग कर रहा है.