राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसमान छू रही प्याज की कीमत ने बिगाड़ा घरेलू बजट का जायका - जोधपुर की ताजा खबर

जोधपुर में सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज अब लोगों का जायका बिगाड़ रहा है. प्याज की कीमत बढ़कर अब 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में प्याज की कीमतों में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

jodhpur mandi khabar, जोधपुर मंडी भाव

By

Published : Sep 25, 2019, 10:08 AM IST

जोधपुर. सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज अब लोगों का जायका बिगाड़ रहा है. कारण साफ है कि प्याज के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. जोधपुर की होलसेल पावटा मंडी में ही प्याज 50 रुपए किलो बिकने लगा है. जबकि शहर के गली मोहल्ले में पहुंचते-पहुंचते प्याज 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिकता है.

प्याज के भावों में महंगाई का तड़का

व्यापारियों की माने तो 1 तारीख या दिवाली से पहले प्याज 100 रुपए किलो तक बिकने लगेगा. इसका कारण है अभी प्याज की आवक नासिक से हो रही है. मारवाड़ का प्याज मार्च में ही आएगा तब तक लोगों को महंगा प्याज ही खरीदना पड़ेगा. यहीं कारण है कि मंडी में प्याज खरीदने वाले लोग बहुत सोच समझकर इसे खरीद रहे हैं.

जोधपुर में प्रतिदिन 8 से 10 टन प्याज की खपत होती है. जिनमें ज्यादातर बड़ी होटलों में प्याज जाता है. घरो में जाने वाले प्याज में भी महंगाई बढ़ने के साथ ही बिक्री में भी कमी हुई है. मंडी के व्यापारी अब्दुल हक ने बताया कि भावों में तेजी और आएगी. जब तक शॉर्टेज रहेगी प्याज महंगा होता रहेगा.

पढ़ें: पिछले 30 साल के रिकॉर्ड में इस साल मानसून रहा अच्छा, प्रतापगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश

वहीं सब्जी लेने वाले खरीदारों का कहना है कि प्याज खरीदना लगातार उनके बूते से बाहर हो रहा है. लोग इसको लेकर मोदी सरकार को भी उलाहना देते हैं. लोगों का कहना है कि प्याज बाहर जा रहा है, जिसके चलते ही प्याज महंगा हुआ है. गरीब आदमी के लिए प्याज खाना अब बस में नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details