भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के कोसाणा गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. वहीं प्रशासन भी अपने स्तर पर संपूर्ण व्यवस्था करने में जुट गया है.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के कोसाणा गांव निवासी मोहम्मद अमीन कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम क्षेत्र के गांव में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने में भी जुट गई है.
कोसाणा गांव में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद पीपाड़ उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम समुचित व्यवस्था करने में जुट गई है. उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित की ओर से बताया गया कि पहले जो 29 जमाती आए हुए थे. यह व्यक्ति उन्हीं में से एक है. अब पीछे बचे सभी 28 व्यक्तियों की भी जांच करवाई जाएगी.